रामनगर – चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयीं हैं।चारोंं संक्रमितोंं को इलाज के लिए केयर सेंटर भेज दिया।शनिवार को कोरोना के नोडल सहायक अधिकारी संतोष बधानी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंटेंमेंट जोन रहने वाले व कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये लोगों की कोरोना टेस्टिंग की थी। जिसमे कई लोगों को टीम ने क्वारन्टाइन सेंटर में क्वारन्टाइन किया था। बताया कि शनिवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को कोविड सेंटर भेज दिया गया है।बताया कि यह ग्राम पीरूमदरा,शिवलालपुर, शंकरपुर आदि क्षेत्रों के रहने वाले है।प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अपना व परिवार का ध्यान रखने की अपील लोगों से की है।