रामनगर – रामनगर में भी कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है आज 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आये है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। रामनगर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित लोग मिलने से शहर औऱ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। नोडल सहायक डॉ संतोष बधानी ने बताया कि दो सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंटेंमेंट जोन के लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर क्वारन्टाइन किया था जिसमें 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें नौ लोग भवानीगंज, चार लोग पंजाबी कॉलोनी, चार युवक कोतवाली रामनगर,एक कोसी रोड,एक लक्ष्मी विहार, एक रामनगर ब्लॉक, एक खताड़ी, एक भरतपुरी, तीन बसीटीला, दो चिल्किया, एक पीरूमदारा, एक इंद्रा कॉलोनी, एक तेलीपुरा, एक शिवलालपुर के रहने वाले है।उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया है।


