रामनगर – क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज फिर 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सोमवार को करोना के नोडल सहायक अधिकारी संतोष बधानी ने बताया कि बीते दिनों शहर में कोरोना टेस्टिंग के दौरान कई लोगों की कोरोना जांच की गई थी। बताया कि सोमवार को 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें सभी संक्रमित आईआरबी बैलपड़ाव, छोई,राजकीय इंटर कॉलेज मालधन आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बताया कि संक्रमित लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।प्रशासन द्वारा सभी लोगों से सरकार के नियमो का पालन करने और लोगों को बार बार सतर्क रहने को बोला जा रहा है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)