रामनगर – भाजपा की कल से रामनगर स्थित ढिकुली में तीन दिवसीय चिंतन बैठक होगी आयोजित, जिसकी तैयारियों की पूरी जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि भाजपा के सभी वरिष्ठ 33 नेता यहां पर होंगे उपस्थित उपचुनाव सहित कई चीजों पर होगा चिंतन।
उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी का कल से तीन दिवसीय चिंतन शिविर का रामनगर के निजी रिसोर्ट में आयोजन शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां पर शिविर ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित होगा। ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि इस चिंतन बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, के साथ ही प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सांसद प्रदेश महामंत्री संगठन के अलावा, प्रदेश के सभी मंत्री विधायक एवं सांसद भाग लेंगे, उन्होंने बताया कि चिंतन बैठक में प्रदेश में भाजपा के अब तक के कार्यकाल को लेकर एक मैप तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा की तीन दिवसीय चिंतन बैठक का 27, 28, 29 को आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि चिंतन बैठक भाजपा की परंपरा में लगातार होने वाली यह बैठकें है, उन्होंने कहा जिस प्रकार से हमें मालूम है कि आने वाले समय में 2022 में चुनाव नजदीक हैं, और इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से पूर्ण रूप से सत्ता में आए इन सब को लेकर इस चिंतन बैठक में एक रोडमैप तैयार किया जाएगा, साथ ही प्रदेश महामंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की जो जनकल्याणकारी लोकहित की जो नीतियां है उनको जन-जन तक कैसे पहुंचाएं इन योजनाओं के बारे में भी बैठक में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि कल 3:00 बजे से मुख्यमंत्री सहित सभी वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं मंत्रीयों, सांसदों का चिंतन बैठक में आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। साथ ही उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उपचुनाव नियत समय पर होगा, और अभी समय सितंबर का है और अभी जो चल रहा है जुलाई-अगस्त 2 माह बीच में बाकी है और उप चुनाव कराना तिथि घोषित करना चुनाव आयोग का काम है मैं यह समझता हूं कि समय रहते चुनाव आयोग इसकी घोषणा करेगा।