रामनगर-रवन्ने से अधिक केंटर में भरकर लायी जा रही चीड़ की लकड़ी बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के टेड़ा चेक पोस्ट पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध तरीके से केंटर में भरकर ला रहे चीड़ की लकड़ी बरामद की। कोसी रेंज के रेन्जर ललित जोशी ने बताया कि बीते दिन गुरुवार को रानीखेत से रामनगर की ओर रही केंटर संख्या uk19ca-0326 को टेड़ा चेक पोस्ट पर वन विभाग के दारोग़ा कुबेर सिंह रौतेला और बीट अधिकारी चमनलाल द्वारा रोककर चेक किया गया। तो उसमें चीड़ की लकड़ी भरी हुई थी।केंटर चालक से रवन्ना मांगा गया तो चीड़ की लकड़ी रवन्ना से अधिक पायीं गयीं। रेन्जर ने बताया कि आरोपी ने रवन्ना में छेड़छाड़ की हैं। बताया कि केंटर स्वामी व चालक मोहल्ला खताड़ी निवासी शरीफ़ और इसरार के खिलाफ भारतीय वन अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।