रामनगर – वन ग्राम आमडंडा खत्ता निवासियों ने मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने की मांग को लेकर चलायाअनूठा अभियान
प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की कर रहे हैं मांग ।
वन ग्राम आमडंडा खत्ते में मूलभूत सुविधाएं बिजली,पानी, संचार,सिचाई,सड़क आदि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने अब सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाने की योजना बनायी है जिसके तहत हर घर से एक सदस्य प्रधानमंत्री को संबोधित पोस्ट कार्ड में अपनी मांगे लिखकर सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजेगा।
वन ग्राम संघर्ष समिति आमडंडा खत्ता के बैनर तले आज ग्रामवासियों की बैठक सयोंजक चिंताराम की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चिंताराम ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं बिजली,पानी,सिंचाई,संचार,सड़क आदि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्रामवासी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ,स्थानीय प्रशासन ,जिला प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों,सरकार सब जगह निवेदन कर चुके हैं लेकिन आज तक आश्वासन ही मिला ,जिससे ग्रामीणों का धैर्य जबाब दे रहा है।उन्होंने कहा कि अब ग्रामवासियों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाने की योजना बनायी हैजिसके तहत हर घर से एक सदस्य प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजने का निर्णय लेते हुए आज से इसकी शुरुआत की है । आज 50 से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित पोस्टकार्ड में अपनी मांगे लिखी। चिंताराम ने बताया कि यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा तथा 1 अप्रैल को इन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा।
बैठक में 30 अप्रैल को निदेशक सीटीआर द्वारा बुलायी गयी बैठक में भागेदारी करने तथा 1 अप्रैल को विजरानी गेट के प्रस्तावित धरने पर भी विचार विमर्श हुआ तथा सभी ने गांव की एकजुटता पर जोर देते हुए एक स्वर से कहा कि जब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा।बैठक में संयोजक चिंताराम, प्रभात ध्यानी, लालमणि, यशपाल नेगी, जीवन, इंदिरा देवी, नीमा देवी, ललिता देवी, मोहन चंद्र ,जीवन्ति देवी ,लक्ष्मी बिष्ट,सीता देवी,कमला , विमला देवी ,भुवन चंद्र,पीताम्बर,सुरेश चंद्र आदि थे।