रामनगर-वन ग्राम सुंदरखाल में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे दर्जा राज्यमंत्री ने सुनी समस्याएं।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
वन ग्राम –सुंदरखाल क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया साथ ही उन्होंने शिविर से नदारद रहे अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने की भी बात कही है। मंगलवार को आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने वन ग्रामों में बिजली-सड़क-पानी चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने मौजूद अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा के सामने रखी दर्जा राज्यमंत्री गोरखा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए शिविर में पहुंची कई समस्याओं का समाधान मौजूद अधिकारियों से मौके पर ही कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनता की समस्याओं को लेकर उनका समाधान प्राथमिकता से करें उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने शिविर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कोई भी अधिकारी की मौजूदगी ना होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी को विभाग के अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी सूचना उपलब्ध होने के बाद भी यदि शिविरों से जानबूझकर लापता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जनता की समस्याओं का समाधान करने की भी बात कही है वहीं उन्होंने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाए जाने की मांग पर कहा कि वह इस संबंध में ग्रामीणों का पक्ष सरकार के सामने मजबूती के साथ रखेंगे। शिविर में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का भरोसा देते हुए वन ग्राम आम डंडा खत्ता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए एक टीन शैड कक्ष विधायक निधि से बनाने की घोषणा की शिविर में कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत ,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, गणेश रावत, प्रकाश थापा, वन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष एस लाल ,मनोनीत प्रधान चंदन राम, भूपेंद्र खाती, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, उपनिदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कल्याणी, एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, अधिशासी अभियंता विद्युत विवेक कांडपाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान जे पी एस यादव ,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रमेश चंद्र पांडे, नायब तहसीलदार वीर सिंह चौहान ,राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद्र घिल्डियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश सिंह सैनी, ओमवीर सिंह , रेंजर ललित जोशी, रेंजर जयपाल सिंह रावत, चौकी इंचार्ज गर्जिया मनोज नयाल,हरीश पंचावाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT