रामनगर-विधायक ने किया श्रीराम शाखा कप 7-A साइड फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज ग्राम नयागांव चौहान में आयोजित श्रीराम शाखा कप 7-A साइड फुटबाल टूर्नामेंट का सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती के साथ विधिवत शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) प्रदेश को मिली पहली शॉटगन शूटिंग रेंज

ग्रामवासियो द्वारा विधायक से ग्राम में निर्माणधीन माता मन्दिर के चारदीवारी व सौन्दर्यकरण कार्य का करवाने का आग्रह किया जिस पर विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर अपने स्तर से हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में सीएम धामी ने खिलाड़ियों का  किया उत्साहवर्धन, साथ किया भोजन

कार्यक्रम में आयोजनकर्ता हेमंत जोशी, पीयूष रावत, ललित काडाकोटी, मुकेश मेहरा, गणेश कांडपाल, कमलेश कांडपाल, नारायण रावत आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।