गिर्दा की कविताओं पर बनाये पोस्टर
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200823-WA0039-1024x691.jpg)
प्रख्यात जनकवि गिरीश तिवारी,”गिर्दा”को बच्चों ने उनकी कविताओं के पोस्टर बना कर याद किया।स्कूली बच्चों के व्हाटसअप ग्रुप ,”जश्न ए बचपन”के एडमिन नवेंदु मठपाल के अनुसार ग्रुप में बच्चों को संगीत,थियेटर,सिनेमा,पेन्टिन,ओरेगामी,बर्ड वाचिंग आदि के बारे में दिवस के अनुसार एक्सपर्ट्स द्वारा जानकारी दी जाती है।आज ग्रुप में पेंटिंग का दिवस है जिसके एक्सपर्ट वरिष्ठ चित्रकार सुरेश लाल हैं।उनकेँ द्वारा आज बच्चों को गिर्दा की कविताओं के कविता पोस्टर व उनका पोट्रेट बनाने का कार्य दिया गया।श्री मठपाल के अनुसार इससे बच्चों की कला की रचनात्मकता सामने आने के साथ ही बच्चों की कविता के प्रति भी रुचि पैदा होगी।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)