रामनगर-शैक्षिक उन्नयन में शिक्षक की भूमिका अहम-प्रोफेसर बिष्ट

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में आज दिनांक 10 मार्च,2021 को स्मार्ट क्लास कक्ष का उद्घाटन प्रोफेसर बी.एस.बिष्ट दर्जा राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति,प्रोफेसर कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों भारती पाठक, श्वेता पाराशर, रवीना, हर्षिता व चित्रेश त्रिपाठी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अपने वक्तव्य में प्रोफेसर बी.एस. बिष्ट उपाध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति ने उच्च शिक्षा के उन्नयन में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कर्म की प्रधानता निर्धारित की तथा समस्त प्राध्यापकों को अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदान करने का संदेश दिया। निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर कुमकुम रौतेला ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, आत्ममंथन, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, नवीन शिक्षा नीति, विद्यार्थियों में सूचना संप्रेषण की बात कहकर मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण, बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन तथा रूसा मद से निर्मित योग भवन की कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। रामनगर महाविद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात को जानकर अतिरिक्त पदों के सृजन की बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कोविड ड्यूटी करने वाले समस्त प्राध्यापकों में डॉ.जी.सी.पंत,डॉ.डी.एन. जोशी,डॉ.एस.एस.मौर्य,डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.जगमोहन नेगी, डॉ. किरण कुमार पंत, डॉ.धीरेंद्र सिंह,डॉ.शरद भट्ट,डॉ.सुमन कुमार,डॉ.दीपक खाती,डॉ. अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.सुभाष चंद्र,डॉ.प्रकाश चंद्र पालीवाल को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अंत में प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पांडे ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर सकारात्मक सोच, प्रतिभा अन्वेषण, अनुसंधान आदि पर अपने विचार व्यक्त किए।मंच संचालन डॉ.जी.सी.पंत व डॉ.डी.एन.जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।