रामनगर-सुदीप मासीवाल मेमोरियल T-20 कॉर्बेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्वघाटन पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्कर दुर्गापाल ने किया।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कॉर्बेट क्लब द्वारा आयोजित सुदीप मासीवाल मेमोरियल T-20 कॉर्बेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच सुपर क्रिकेट क्लब दिल्ली व यंगस्टर क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया।

यंगस्टर क्रिकेट क्लब दिल्ली के कप्तान योगेश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए, यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 242 रन बनाए। वीरेंद्र ने 57 गेंदों पर 6 चौके व 10 छक्के की मदद से 104 की एक शानदार शतकीय पारी खेली व परवेश ने 47 रनों का योगदान,मनीष रावत ने 54 रन देकर 2 व पीयूष निगम ने 1 विकेट प्राप्त किए। 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सुपर क्रिकेट क्लब दिल्ली 19 वे ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 179 रन ही बना पाई।

सुपर क्रिकेट क्लब दिल्ली की ओर से विशाल नेगी ने 2 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 70 व ऋषभ जोशी ने 36 रनो का योगदान दिया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली की ओर से सुनील डागर ने 24 रन देकर 3 मनीष रावत ने दो विकेट प्राप्त किए 2 विकेट प्राप्त किए इस प्रकार यंगस्टर क्रिकेट क्लब दिल्ली ने 113 रनों से इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच का मेन ऑफ दा मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली की ओर से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले वीरेंद्र दहिया को सुमित मेहरोत्रा की स्मृति मे संतोष मेहरोत्रा ( मेहरोत्रा स्पोर्ट) द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता (नॉर्दन प्लाईवुड) द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर इस मैच का शुभारंभ किया गया इसरार अंसारी व अमित अग्रवाल अंपायर , कमल कश्यप स्कोरर एवं नमित अग्रवाल कॉमेंटेटर रहे। जबकि आज का दूसरा सेमीफाइनल सोनीपत इलेवन व ताज इलेवन मेरठ के बीच खेला गया ताज इलेवन मेरठ के कप्तान मोहम्मद नाजिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज इलेवन मेरठ ने 20 ओवर में 158 रन बनाए अनुराग ने 29 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 37 व अबरार ने 29 रनों का योगदान दीया सागर ने 33 रन देकर 3 व सुमित ने 2 विकेट प्राप्त किए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सोनीपत इलेवन ने 15 वे ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया सोनीपत इलेवन की ओर से अजय ने 12 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 95 व सुमित ने 16 रनो का योगदान दिया ताज इलेवन मेरठ की ओर से प्रवीण व अबरार ने एक-एक विकेट प्राप्त क्या इस प्रकार सोनीपत इलेवन ने 7 विकेट से इस मैच को जीतकर अगले फाइनल में प्रवेश किया इस मैच का मेन ऑफ दा मैच सोनीपत इलेवन की ओर से 95 रन बनाने वाले अजय दहिया को सुमित मेहरोत्रा की स्मृति मे संतोष मेहरोत्रा (मेहरोत्रा स्पोर्ट्स) द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया इस मैच के मुख्य अतिथि पुष्कर दुर्गापाल (पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता) द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ी से परिचय करते हुए मैच का शुभारंभ किया गया पुष्कर दुर्गा इसरार अंसारी व गोपाल कांडपाल अंपायर कमल कश्यप स्कोरर एवं अमन पाठक व शान अली कॉमेंटेटर रहे। शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कॉर्बेट कप का फाइनल मैच यंगस्टर क्रिकेट क्लब दिल्ली व सोनीपत इलेवन के बीच खेला जाएगा। इस दौरान संरक्षक अरविंद चौधरी ,उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट ,अध्यक्ष आयोजन समिति दीपक शर्मा ,सचिव इसरार अंसारी, उपसचिव इमरान हुसैन ,कोषाध्यक्ष शाह फैसल ,नंदा बल्लभ बेलवाल, वसीम चौधरी, मानवेंद्र काराकोटी, नदीम अख्तर, इमरान राइडर, सुंदर बिष्ट ,परवेज मलिक, दानिश मलिक, सभासद राजा सलमानी, शान अली ,अनस अकरम ,आरिफ सिद्दीकी, गौरव सत्यवली ,ओम भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।