रामनगर – रामनगर हल्द्वानी मार्ग में दाबका पुल गेबुआ के पास एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट अनंततारा के कमरे में लगी आग।आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड के अधिकारियों को दी गई, फ़ायर ब्रिगेड के फ़ायर स्टेशन ऑफिसर किशोर उपाध्याय ने दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच कर बुझाई आग। इस कमरे मे रिसोर्ट के लिए नए सोफे और फर्नीचर बन रहे थे।