रामनगर – हाथियों के झुंड ने देर रात 2बजे के आसपास ग्राम ढिकुली में राजकीय इण्टर कालेज के पास मोहम्मद रहमत,हरीश छिम्वाल, संतोष पांडे,की दुकानों में की तोड़ फोड़,हाथियों के झुंड ने पूरी दुकानों को किया क्षतिग्रस्त। जिसमें दुकान विक्रेताओं को हुआ काफी नुकसान ढिकुली के गांव वाले लगातार हाथियों के उत्पात से परेशान है।वहीं वन विभाग वाले मौके पर पहुंचे।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक खुल्वे ने बताया की विभाग से पहले भी कही बार कहने के बाद भी विभाग ने यहां कोई सुरक्षा नहीं की है।