रामनगर – विकास खण्ड के हिम्मतपुर ब्लॉक नया लालढाग मे कई दिनो से हाथी का आतंक दिखाई दे रहा है।शाम ढलते ही हाथी रोड़ पर आ जा रहा है और खेतों मे नुकसान कर रहा है। रात को यहांं के किसानों को रोज अपने खेतो मे चौकीदारी करनी पड रही है। वन विभाग को भी सूचना दी। मगर ग्रामीणों को हाथी के आतंक से कोई निजात नही मिल रहा है।