रामनगर – ग्राम काँँनिया में घर के बाहर एक अजगर साँप निकलने से ग्रामीणों मैं हड़कंप मच गया। कमलेश पांडेय के घर के बाहर दिखाई दिया,अजगर साँप जिसकी लम्बाई 10 फ़ीट थी इनके द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना सेव द स्नेक सोसायटी रामनगर को दी। सूचना के उपरांत तुरंत ही सोसायटी के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप अपने बेटे अनुज के साथ मोके पर पहुंचे और बहुत ही सरलतापूर्वक अजगर साँप को सुरक्षित रेस्क्यू कर ग्रामीणो को राहत दिलाई। जिनमे पवन रावत, अनिल पांडेय, अक्षय वर्मा, विनीत पाण्डेय, शिवम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे, रेस्क्यू के उपरांत तत्कालीन कोसी वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी व वन दरोगा बीरेंद्र प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में उसे जंगल मे आजाद किया मोके पर सर्पविशेषज्ञ अर्जुन कश्यप वाहन चालक अर्जुन सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे।