रामनगर – विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक-01-10-2020 को रामनगर आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गर्जिया में नया सफारी जोन खोलने के लिए मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई थी। जिसके क्रम में गर्जिया में नया डे-विजिट सफारी जोन को स्वीकृति देते हुए 15 नवम्बर से नये जोन को खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया की गर्जिया जोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रारम्भ हो गयी है। प्रत्येक पाली में 30-30 जिप्सियां सफारी के लिये प्रवेश करेंगी। इसका सफारी कवर्ड एरिया लगभग 30 कि०मी० रहेगा। निरीक्षण के समय वीरेंद्र सिंह रावत- अध्यक्ष ग्रामीण मण्डल भाजपा, मनीष अग्रवाल-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उत्तराखंड मदन जोशी- विधायक प्रतिनिधि-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ,नरेन्द्र शर्मा- विधानसभा मीडिया प्रभारी- पार्क वार्डन रमाकांत तिवाड़ी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि- जगदीश छिमवाल प्रधान प्रतिनिधि-किशोर चन्द्र, भाजपा बूथ अध्यक्ष- चंद्रमणि सुयाल, मोहन सुयाल, भाष्कर छिमवाल,किशोर मौलेखी, मकबूल खान शम्भदत्त जोशी आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


