रामनगर-4 अप्रैल को राजकीय इण्टर काॅलेज थारी में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 4 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से राजकीय इण्टर काॅलेज थारी रामनगर में जनजातीय व्यक्तियों हेतु बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान मौहम्मद खान ने बताया कि शिविर में सामान्य कानूनी जानकारी एवं विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सरकार की ओर से संचालित अनेकों निःशुल्क जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में आम जन जनता को जागरूक किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों एवं आम जनता के लिए शिविर में आधार कार्ड, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के फार्म भरवाये जायेंगे तथा योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म भरवाये जायेंगे तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का भी पंजीकरण किये जाने हेतु शिविर में निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाॅ प्रदान की जायेंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali