रामनगर – रेस्क्यू करके लाए गए पाइथन के अंडे में से आर्टिफिशियल तापमान कर उनमें से 10 पाइथन के बच्चे निकले। यह कारनामा कर दिखाया कॉर्बेट नेशनल पार्क में तैनात पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत सिंह ने। डॉ दुष्यंत सिंह ने बताया कि विगत 28 मई को बन्नाखेड़ा रेंज बाजपुर में आबादी क्षेत्र के पास से 24 पाइथन के अंडे लाए गए थे। जिनको रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग में रख दिया गया था। उन्होंने बताया कि अंडों को थर्माकोल,घास, रेत आदि से मिलाकर एक आर्टिफिशियल व्यवस्था बनाई गई। जिसमें अंडों को उचित तापमान दिया गया। जिसके चलते कुल 24 अंडे में से 10 पाइथन के बच्चों ने जन्म दिया। इस मामले में जानकारी देते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि उक्त पायथन के बच्चों को कॉर्बेट पार्क के जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत की सराहना की। इस कार्य में रेस्क्यू टीम में लगे शंकर सती ने भी अपना योगदान दिया।