लालकुआँ-पुलिस ने लग्जरी कार चालक को 8.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

       

लालकुआँ – जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध स्मैक/नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं सुधीर कुमार के दिशा-निर्देशन एवं उप निरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता लालकुआँ के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान गांधीनगर बिन्दुखत्ता के पास एक व्यक्ति निवासी शीशमहल काठगोदाम के कब्जे से 8.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्मैक तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी कार को भी सीज किया गया है।
अभियुक्त उपरोक्त किच्छा से स्मैक लाकर स्थानीय युवकों एवं स्कूली छात्रों को स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता था।
जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआँ मे धारा- 8/21/60 N.D.P.S. ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जिसे समयानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुलिस टीम में उ0नि0 संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता, हे0का0 पदम सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह,आरक्षी विनोद सिंहसम्मिलित रहे।