“वित्तीय शिक्षा एवं निवेशक जागरूकता द्वारा महिला सशक्तिकरण” विषय पर एक कार्यशाला का हुआ आयोजन,भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित निवेश बेहद जरूरी।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया एएफएमआई व बालाजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित “वित्तीय शिक्षा एवं निवेशक जागरूकता द्वारा महिला सशक्तिकरण” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन पालिका सभागार में किया गया। 
कार्यशाला का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत द्वारा किया गया। जिसमें विकास खंड के ग्रामों के स्वयं सहायता समूह की 80 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री रावत ने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक समीचीन विषय है। वर्तमान समय हमारे सामने कोरोना कई प्रश्न लेकर आया है । इस काल मे अपने अस्तित्व को बचाने के साथ साथ वित्तीय सशक्तिकरण भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है  ऐसे समय में संस्थान के क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास केंद्र एवं एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के तहत इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन करके महिलाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र तथा पूर्व डीजीएम,सेबी द्वारा अपने वक्तव्य में वर्तमान समय में निवेश के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया। श्री शर्मा ने सर्वप्रथम आगाह किया कि आने वाला कम से कम 1 वर्ष हम सब के लिए आर्थिक रूप से कठिन होने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, इस अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

इसीलिए सबसे पहले अगले 1 वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा बिल्कुल अलग कर लें तथा साथ ही साथ अगले एक वर्ष में जो भी आपके सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करनी है उसके लिए भी पर्याप्त राशि रख लें, तथा इस राशि को आप अपने बचत खाते फिक्स डिपाजिट, लिक्विड फंड शॉर्ट टर्म फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद अगर आपके पास जो भी शेष राशि रहती है और अगले 3 वर्ष तक इसकी आवश्यकता नहीं है तो इसको आप अच्छे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं यदि अगले 5 वर्ष तक आपको इस राशि की आवश्यकता नहीं है तो आप इसे अच्छे लार्ज कैंप फंड अथवा बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं। श्री शर्मा ने म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि साधारण निवेशको की हर जरूरत के लिए म्यूच्यूअल उपलब्ध है ।उन्होंने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के विषय में भी जानकारी दी।
श्री शर्मा ने आगाह किया कि आने वाले समय में ऐसी संभावना है कि अनेकों लोग कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम लेकर निवेशकों को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे आपको ऐसी स्कीम में कभी भी लालच में आकर अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहिए ।
कार्यक्रम में योगेंद्र मनराल, सुबोध, हरि शंकर देव, मोहन पाठक, कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 अंकुर भटनागर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कुमाऊं भर में आयोजित किये जायेंगे। संचालन गुरविंदर कौर ने किया।
 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali