उत्तराखंडः बरसात के साथ गरजती हवाएं करेंगी दस्तक, मौसम विभाग की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। जहां बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं लगातार हो रही वर्षा से आमजन की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा और पत्थर गिरने से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़े मौसम पूर्वानुमान

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। टिहरी और देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

राज्य के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 13 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क

राजधानी देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से लेकर पूरी तरह बादलों से घिरा रहेगा। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तीव्र बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार की छत पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल! नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए लोगों से पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। विभाग द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Ad_RCHMCT