सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंटबाजी, बाइक सीज, अकाउंट डिलीट

ख़बर शेयर करें -

आजकल सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक युवक अपनी स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट करके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने युवक का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवा दिया और उसकी बाइक को सीज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस को सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने की कई शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को बुलाकर उसकी स्पोर्ट्स बाइक को सीज कर लिया। साथ ही युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसमें करीब साढ़े सात हजार फॉलोवर्स थे, डिलीट करवा दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी युवक अपनी बाइक से खतरनाक स्टंट करके इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर रहा था ताकि वह फॉलोवर्स बढ़ा सके। पुलिस ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया और उसकी बाइक सीज करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवा दिया। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें, क्योंकि यह न केवल खुद के लिए खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों के लिए भी गलत उदाहरण बन सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

एसएसपी ने आगे कहा कि पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। यदि भविष्य में इस तरह का कोई और मामला सामने आता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी एक अन्य युवक पर इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है, और यह दूसरा मामला है।

Ad_RCHMCT