बड़ी खबर-रामनगर नगर निकाय चुनाव, अध्यक्ष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, पढ़िये किसको क्या मिला चुनाव चिन्ह

ख़बर शेयर करें -

रामनगर नगर चुनाव मे कल प्रत्याशियों की वापसी के पश्चात आज आठ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को आवंटित चिन्ह
1. मदन जोशी भाजपा कमल का फूल
2. विनोद कुमार बसपा हाथी
3. मो अकरम  निर्दलीय वायुयान
4. मो आदिल खान निर्दलीय अलमारी
5. आसिफ इकबाल निर्दलीय ईंट
6. नरेंद्र शर्मा निर्दलीय टार्च
7. भुवन पाण्डे निर्दलीय बंगला
8. भुवन सिंह डंगवाल निर्दलीय गैस का सिलेंडर।
प्रत्याशी भुवन सिंह डंगवाल , नरेंद्र शर्मा एवं आसिफ इकबाल द्वारा प्रथम विकल्प गैस का सिलेंडर दिया गया था , लॉटरी के माध्यम से भुवन सिंह डंगवाल को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया ।