स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामनगर के सभी स्थानों पर पर्व को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाते हुए मिष्ठान वितरण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामनगर के सभी स्थानों पर पर्व को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाते हुए मिष्ठान वितरण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इसके साथ ही इस राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। शनिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 102 वर्षीय मोती सिंह नेगी को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया इस दौरान नायब तहसीलदार वीर सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक ताराचंद घिल्डियाल ,आरिफ हुसैन मौजूद रहे कोतवाली परिसर में कोतवाल रवि कुमार सैनी, सीओ कार्यालय में सीओ पंकज गैरोला, संयुक्त चिकित्सालय में सीएमएस डॉक्टर मणि भूषण पंत, कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया संयुक्त चिकित्सालय में डॉ राकेश कुमार वाटर, निदेशक ऑपरेशन डॉक्टर प्रतिभा कोहली सीएमएस मणि भूषण पंथ ने संयुक्त रूप से पूर्णा काल में अपनी कुशल सेवा देने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा भारती, आशा वर्कर उषा शर्मा, कोविड-19 के नोडल अधिकारी केसी उनियाल, कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एलआईयू के उपनिरीक्षक शकील अहमद, राजस्व निरीक्षक ताराचंद घिल्डियाल ,कांस्टेबल गगन भंडारी ,महबूब आलम, चिकित्सालय के हेम खुल्बे सहित कई लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप