हल्द्वानी-(ब्रेकिंग) ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रुप से घायल।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – रेल की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।आपको बता दें कि लखनऊ से चलकर काठगोदाम को आ रही 05043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से आज प्रातः एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल ने घायल युवक को तुरंत 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लखनऊ से चलकर काठगोदाम को जा रही 05043 एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही हल्द्वानी रेलवे यार्ड के मस्जिद के पास पहुंची तभी अचानक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल युवक को तुरंत 108 की सहायता से हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान विकास जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी निवासी जज फार्म आईटीआई के पास हल्द्वानी के रूप में हो पाई है।बाकी घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।