हल्द्वानी में हंगामा, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, कार्रवाई रुकी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया।  हीरानगर वार्ड संख्या 17 में शनिवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण स्थिति बन गई। कार्रवाई का विरोध करते हुए नगर निगम की टीम पर पथराव किया गया। जिसमें जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार्रवाई रोकनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग की भूमि पर शौचालय निर्माण का प्रस्ताव है। इस योजना को लेकर राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी।

इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने नगर निगम की जेसीबी पर पत्थर फेंक दिए, जिससे मशीन का शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम: 17 शिक्षकों और लिपिकों का वेतन रोका

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर रखी हुई है और आवश्यक कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

Ad_RCHMCT