हल्द्वानी, रूद्रपुर- दुखद सड़क हादसे में बोलेरो सवार दो की मौत, कई घायल।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – रुद्रपुर-हल्द्वानी टांडा राजमार्ग पर सोमवार देर रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। बोलेरो और प्राइवेट बस में हुई जबरदस्त टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा वन रेंज में सोमवार की रात को निजी बस और बोलेरो के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को हल्द्वानी रेफर किया गया है। बोलेरो सवार सभी छह लोग हल्द्वानी के रहने वाले बताए गए हैं। बताया जाता है कि यह घटना बाइक सवारों को बचाने के चलते हुई। घटना स्थल से पुलिस को दो हेलमेट भी मिले हैं। पुलिस ने इसके दृष्टिगत काफी दूर तक कांबिंग अभियान भी चलाया, लेकिन पुलिस को कोई किसी तरह का बाइक सवार नहीं मिला। पुलिस इसको लेकर के जांच में जुटी हुई है हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Ad_RCHMCT