1स्टेप इन..द्वारा किया गया रामनगर का सबसे बड़ा और ऊँचा ध्वजारोहण।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार भी गत वर्ष की भाँति 1 स्टेप इन बी प्राउड संस्था द्वारा रामनगर में सबसे ऊंचा और बडा तिरंगा ध्वज कोसी बैराज मे फहराया गया।उसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान गा कर देश के अमर शहीदों को याद किया गया। कोसी बैराज पर जमीन से लगभग 150 फिट ऊपर लहराता ये तिरंगा ध्वज रामनगर वासियों को देखने के लिए अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।ध्वज फहराने मे 1 स्टेप इन बी प्राउड संस्था के मोहित अग्रवाल,शुभांकर शर्मा, मनकरन,सौरभ अरोड़ा आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे।