चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-गुरुवार को वादी आनंद सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी खुशालपुर बुक्सा कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल द्वारा मय अभियुक्त अनमोल पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम रेटा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर
बाबत अभियुक्त अनमोल पुत्र जयप्रकाश निवासी रेटा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा खुद के डंपर की बैटरी चोरी करने व मौके पर चोरी करते मय माल( बैटरी) पकड़े जाने बाबत लाकर दाखिल की।
अभियुक्त को बाद लेने कब्जे पुलिस व दाखिला तहरीर/ माल, मुलजिमान के आधार पर अभियुक्त अनमोल उपरोक्त के खिलाफ थाना हाजा पर FIR NO-285/2022 धारा 379/411भादवी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!


