दुःखद-सेना के 3 जवान हुए हादसे का शिकार,हुए शहीद

ख़बर शेयर करें -

हमारे देश के जवान अपने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण भी निछावर करने के लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं और इसी देश प्रेम की वजह से हमारे भारत में रहने वाले जवान अक्सर भारतीय सेना में देश की रक्षा के लिए अपनी सेवा देते रहते हैं जिसमें कई बार जवानों की शहादत होने की खबरें भी सामने आती है इसी क्रम में बड़ी खबर उत्तरी कश्मीर से सामने आ रही है यहां पर माछिल सेक्टर में LOC के पास एक ऑपरेशनल टास्क के दौरान सेना के तीन जवान खाई में गिर गए। हादसे में तीनों जवान शहीद हो गए। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

जानकारी के मुताबिक, शहीद होने वाले तीनों जवानों में 01 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 02 ओआर (अन्य) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये जवान खाई में गिरे, वो बर्फीला इलाका है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि एक नियमित ऑप टास्क के दौरान 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT