किंग कोबरा सहित 35 अन्य सापों को रेस्क्यू कर किया जंगल में आजाद।।

ख़बर शेयर करें -

किंग कोबरा सहित 35 अन्य सापों को किया जंगल में आजाद।।

रामनगर-शहर व ग्रामीण क्षेत्रो से किये अधिक मात्रा ‌में सापं रेस्क्यू किंग ‌कोवरा सहित उसके साथ 35 अन्य प्रजाति के साँपो को घने जंगलों में किया आजाद।

35 साँप भी आबादी से निकाल कर जंगल मे अलग-अलग स्थानो पर छोडे गए।

आपको बताते चले कि सोसायटी के‌ संरक्षक जितेंद्र पपनै व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप के बताए अनुसार इस मौसम में साँपो का चाल-चलन आबादी के नजदीक व घरों में आम हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

गर्मी से परेशान भूखे प्यासे साँप भोजन की तलाश में आबादी में चले आते है जहा इंसानो को देख भय के कारण आत्म रक्षा करते हुए काट लेते है। इसी क्रम में सर्प संरक्षण में सेव द स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य दिन रात आबादी से साँपो को रेस्क्यू कर जंगलो में आजाद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गोल्ज्यू सन्देश यात्रा का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, निकाली गई कलश यात्रा

आज भी कुल 36 सांपो को सुरक्षित रेस्क्यू किया। जिसमे 1 किंग कोबरा सहित 3 कोबरा, 2 रसेल्स वाईपर, 1 करैत, 14 धामन, 8 अजगर, 3 फोरेस्टेन्स कैट स्नेक, वुल्फ स्नेक कॉमन सैंड बोआ जैसे अन्य प्रजातियों के साँप शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण ‌सैनी,ARTO नेहा झां,शकंर लाल, त्रिमल सिहं, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित,सैंसर चौधरी, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह,दीप रजवार,किशन कशयप, अर्जुन कश्यप अनुज कशयप, गीता कश्यप, सोनिया सत्यवली,नकुल कश्यप,राजू यादव, महेंद्र आर्य, आदि लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali