5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप मे अल्मोड़ा के 5 छात्र व छात्रायें करेंगे प्रतिभाग।।

ख़बर शेयर करें -

5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप मे अल्मोड़ा के 5 छात्र व छात्रायें करेंगे प्रतिभाग।।

5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 ऋषिकेश (देहरादून) में अल्मोड़ा के 5 छात्र व छात्रायें प्रतिभाग करेंगे।

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया हैं कि 16 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 5वीं ट्रेडिशनल शोतों काई इंटर स्टेट कराटे डू चैम्पियनशिप 2022 ऋषिकेश (देहरादून) में आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के 5 छात्र व छात्रायें प्रतिभाग कर रहें है।

छात्र-वंश बोरा, ईश्वर सिंह बिष्ट, नितिश कुमार।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

छात्रा-नवमी मेर व सोनी भट्ट।

इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता,

अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह,अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, वि०बा०वि०मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, आंकाक्षा आर्या, नीमा जोशी, अमन कुमार, वैष्णवी आर्यान तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र व छात्राओं को आज रवाना होने पर शुभकामनाएं प्रदान की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali