रामनगर में एक विशालकाय पेड़ व जंगल में लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मेहनत से बुझाई आग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज गुरुवार को समय 09:37 पर फायर स्टेशन रामनगर मे सूचना प्राप्त हुई की हाथी डगर रामनगर में एक विशालकाय पेड़ व जंगल में आग लगी है शीघ्र ही फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची जहां विशालकाय  एक पेड़ व जंगल मैं लगी आग लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 1035 नए सहायक अध्यापकों की नियुक्ति

जिसे MFE पंपिंग कर होजरील व मॉनिटर ब्रांच की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पेड़ मैं लगे आग व जंगल की  आग को संपूर्ण रूप से बुझाया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों का राशन अटका, जांच के दौरान डीलर और निरीक्षक के बीच हाथापाई

आग से कोई जनहानि नहीं हुई बाद समाप्त आग बुझा कर एफएस यूनिट वापस स्टेशन पर उपस्थित हुई।
मौके पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और हरित हाइड्रोजन पर बड़े फैसले

फायर सर्विस टीम रामनगर-वाहन संख्या UK19GA0048 लीडिंग,फायरमैन जवाहर सिंह,चालक रमेश बंगारी,फायरमैन शम्भू गिरी,फायरमैन देवेंद्र पाल,फायरमैन पुष्कर सिंह,फायरमैन धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT