सड़क किनारे जा रही युवती को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अनियंत्रित गति से जा रहे वाहन ने मॉर्निग वॉक पर निकली युवती को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में उसे एसटीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम बुंदी धारचूला निवासी 25 वर्षीय आशा बुधियाल पुत्री हयान सिंह बुधियाल यहां लामाचौड़ में किराए के मकान में रहती थी और  एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करती थी। बताया जाता है कि मंगलवार की प्रातः करीब 5.30 बजे वह मॉर्निग वॉक के लिए निकली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

इस बीच कमलुवागांजा के पास अनिय‌ंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आशा बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Ad_RCHMCT