दुखद-आंगन में बर्तन धो रही महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र में घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ झपट गया। परिजनों के शोर मचाने पर वह महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। इस घटना में महिला की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया। 

टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया। जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

 ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी  स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, पुलिस ने टीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali