हल्द्वानी के गौला पुल से युवक ने छलांग लगाई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल से गुरुवार दोपहर एक युवक ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। नदी में गिरने के बजाय युवक पत्थरों पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  झांकी से देश के सामने आएगी देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और विकास 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 25 वर्षीय युवक दोपहर के समय गौला पुल पर खड़ा था। अचानक उसने पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगाई। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग दहल उठे और हड़कंप मच गया। एक वाहन चालक ने युवक के छलांग लगाने की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। युवक नदी के बीच गिरा था, जहां पानी का बहाव तेज था, जिसकी वजह से कोई भी उसे बचाने के लिए पास नहीं पहुंच पाया। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT