रिश्तेदारी में गई महिला से गाली गलौज, धमकी, पुत्रों से की मारपीट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुस कर गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में वर्तमान में राजस्थान में रह रही जस‌विन्दर कौर ने कहा है कि उसकी देवपुर पोख‌रिया, दौलतपुर गौलापार में जमकीन है। आरोप है कि इस जमीन को लेकर करनवीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, गुरलीन कौर पत्नी करनवीर सिंह, निर्मल सिंह, अमरजीत कौर 8 जुलाई को उसके रिश्तेदार के घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

पीड़िता का यह भी आरोप है कि इसी शाम आरोपियों ने उसके पुत्रों प्रवींद्र व कमलपाल सिंह को अकेला पाकर उनके साथ मारपीट की। जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।