अनहोनी टली: यमुनोत्री हाईवे पर यात्री बस में लगी आग, गुजरात से आए थे 21 यात्री

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/विकासनगर। कॉर्बेट हलचल
गुजरात के यात्रियों की यमुनोत्री धाम जा रही चलती बस में शनिवार शाम आग लग गई। गनीमत रही कि आग विकराल रूप धारण करती उससे पहले ही सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। आग से यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। 

बस में सवार थे 28 यात्री
बस में चालक समेत कुल 28 लोग सवार थे। इनमें 21 गुजरात के यात्री थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर करीब पौने दो बजे बस दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कटापत्थर गांव के निकट पहुंची। इस बीच पीछे चल रहे दूसरे वाहन के यात्रियों ने बस से धुआं उठता देखा। जिस पर यात्रियों ने इसकी जानकारी बस चालक को दी। जानकारी होने पर चालक ने बीच सड़क पर ही बस रोक दी। आनन फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया। जैसी ही यात्री बाहर निकले बस में आग भड़क गई। देखते ही देखती पूरी बस को आग ने चपेट में ले लिया। सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गुसाई पुलिस टीम व फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

शॉर्टसर्किट से हुआ हादसा
चौकी प्रभारी ने बताया कि संभवत: शॉर्टसर्किट के चलते आग लगी। समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए थे। आग से बस के अंदर का हिस्सा बुरी तरह जल गया। बस में कुल 28 लोग लोग सवार थे। जिसमें 21 गुजरात के यात्री थे। इसके अलावा बस में दो टूर गाइड और चार  कुकिंग स्टाफ और एक बस चालक शामिल रहे। आग लगने के कारण यात्रियों का समान, बैग ,कपड़े, नगदी आदि जलकर राख हो गए। आग बुझाने वाली टीम में फायर मैन अनिल सिंह, सिपाही धमेंद्र, अंदीप, गुलाब सिंह, आकाश शामिल रहे।  

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

गनीमत रही, गैस सिलिंडर नहीं फटे
विकासनगर। बस में खाना पकाने के लिए दो सिलिंडर भी रखे हुए थे, लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों ने समय रहते दोनों सिलिंडरों को आग की लपटों से बचाते हुए बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बतादें कि तीर्थ यात्री अपने साथ खाना पकाने के सभी इंतजाम साथ लेकर चलते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

दूसरी बस की व्यवस्था कराई
डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाई ने बताया कि हादसा होने के बाद यात्रियों ने यमुनोत्री जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। उनके लिए हरिद्वार जाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था कराई गई। जिसमें सवार होकर सभी यात्री हरिद्वार रवाना हुए। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में आग लगने से वजह से यातायात भी बाधित हो गया था, जिसे बहाल कराया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali