बिग ब्रेकिंग-“कार्बेट टाइगर रिजर्व में काटे पेड़ अभियुक्त गया जेल”

ख़बर शेयर करें -

Ramnagar-दिनांक 25.08.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज अन्तर्गत 03 सागौन वृक्षों का अवैध पातन हुआ। इसी क्रम में अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व को उक्त वन अपराध का जांच अधिकारी / विवेचनाधिकारी नामित किया गया है। दिनांक 08.09.2023 को मुखबिर खास से प्राप्त सूचना प्राप्त पर कि ढेला रेंज से जो सागौन वृक्षों का अवैध पातन हुआ है। वह लच्छमपुर बनिया पर एक गोपनीय स्थान पर पड़ी है कि सूचना पर ढेला रेंज से स्टाफ बालम सिंह रावत, उप राजिक एवं महेश चन्द्र भगत, उप राजिक, मुकेश सिंह, वन दरोगा को बुलाकर मुखबिर खास द्वारा बताये गये स्थान पर 04 सागौन गिल्टे बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजाएं आयोजित की

कल सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर कि दिनांक 25.08.2023 को ढेला रेंज में काटे गये 03 सागौन वृक्षों के अवैध पातन में जो अभियुक्त शामिल है, वह रामनगर तहसील आ रहा है कि सूचना पर अभियुक्त से पूछताछ हेतु तहसील, रामनगर कोटद्वार रोड, रामनगर चौरपानी क्षेत्र पर ठेला रेंज के स्टाफ सदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी बालम सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल सलाम, वन दरोगा, मुकेष सिंह, वन दरोगा, मनवर सिंह, वन आरक्षी को साथ लेकर दबिश दी गयी अभियुक्त को रामनगर कोटद्वार चौरपानी रोड पर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

आज अभियुक्त को मा० न्यायालय, रामनगर में अमित कुमार वासीकोटी, जांच अधिकारी संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी ढेला, बालम सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल सलाम, वन दरोगा, मुकेश सिंह, वन दरोगा, पी०एन०जोशी, वन दरोगा, मनवर सिंह, वन आरक्षी द्वारा उपस्थित कर उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।