Corbetthalchal उपलब्धि
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 में रामनगर (ग्राम भगोतपुर तड़ियाल, पीरुमदारा) के डॉ० गौतम सिंह मौर्य केंद्रीय चिकित्सा सेवा में चयनित। प्रिय गौतम के पिता डॉ० शिरीष मौर्य का नाम देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों में शुमार है। वर्तमान में वे कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं।
अपने पहले ही प्रयास में डॉ० गौतम का प्रतिष्ठित सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज में चयनित होना रामनगर के युवाओं की प्रतिभा का एक और शानदार उदाहरण है।
हमें पूरा विश्वास है कि डॉ० गौतम की सफलता युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरणादाई साबित होगी। डॉ० गौतम आजकल दून मेडिकल हॉस्पिटल, देहरादून में बतौर इंटर्न अपनी सेवाएं दे रहे हैं।




