आखिर क्यों यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का पुतला गया फूंका जानिए वजह,पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।यहां यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में अंकिता भंडारी हत्या कांड की सबीआई जांच करवाने। युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने। शान्त पहाड़ी प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्य की धामी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुऐ सीएम के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहाँ भाजपा सरकार के इशारे पर हत्याकांड में साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया है जो इस प्रकरण को समाप्त करने का प्रयास किया गया है। साहू ने कहाँ भाजपा सरकार सीबीआई जाँच करवाने से भयभीत हो रही घटना के तुरन्त बाद डीएम एसएसपी को केवो नही हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग की जिसके लिए एक बेटी की बलि चढ़ा दी गई।

पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट युवा नेता मोनू चौहान व सचिन राठौर ने कहाँ शान्त पहाड़ी प्रदेश में आपराधिक वारदातें बढ़ रही है युवा रोजगार के लिये दर दर भटक रहा सरकार गूँगी बहरी बनी हुई है जनता में धामी सरकार के रवैये से उबाल है।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से शाहनवाज मालिक कैलाश कोहली सन्दीप भैसोड़ा दीपा खत्री संजय कुमार जमील कुरैशी जतिन अग्रवाल सौरभ साहू अंकुश कुमार रितिक बाल्मीकि अमित कुमार फहीम खान ध्रव रस्तोगी सिद्धार्थ रस्तोगी काव्य शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे।

Ad_RCHMCT