बड़े भाई को धक्का देने के बाद पुलिस की कस्टडी से छूटकर गंगनहर में कूदा युवक, लापता

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की पुलिस की कस्टडी से छूटकर मंगलवार देर रात युवक गंगनहर में कूद गया और बह गया। पुलिस ने गंगनहर में कूदे युवक को काफी तलाश किया, मगर उसका कहीं पर भी पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट: मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने दी अपडेट, वीडियो बुलेटिन जारी

उक्त मामला थाना कलियर अन्तर्गत ग्राम बाजूहेडी का है। घटना की बाबत थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि सहारनपुर स्थित थाना गागलहेडी के गांव पाल्ली निवासी शोएब व आवेश कुछ दोस्तों के साथ कलियर में घूमने आये थे। इसी दौरान शोएब ने अपने बड़े भाई आवेश को किसी विवाद के चलते गंगनहर में धक्का दे दिया,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बड़ा खुलासा: बाइक चोरी गैंग पकड़ा गया, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिससे आवेश गंगनहर में बह गया था। बीती रात गागलहेडी पुलिस शोएब को लेकर मौके पर पहुंची। इसी दौरान शोएब भी पुलिस की कस्टडी से छूटकर गंगनहर में कूद गया। इस घटना के कारण डूबने वाले दोनों भाईयों के घर में कोहराम मच गया।

Ad_RCHMCT