उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 19 यात्री सवार थे। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
दुर्घटनाग्रस्त बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की थी, जिसका नंबर यूके 07 पीए 4025 है। यह बस सोमवार सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए चली और लगभग सुबह 8 बजे सैलापानी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस के चालक और परिचालक सुरक्षित हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान गोविंद बल्लभ (80), पार्वती देवी (75), रिटायर्ड सूबेदार नंदन सिंह (65), तारा देवी (50), गणेश (25), उमेश (25) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की शिनाख्त की जा रही है।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भिकियासैंण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सभी घायलों को त्वरित और समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं और वे स्वयं पूरे मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।




