रामनगर मे खेतों को पानी न मिलने से नाराज किसानों ने किया अधिकारियों का घेराव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-किसान संघर्ष समिति द्वारा रामनगर के पश्चिमी क्षेत्र के गांव वालों ने धान की खेती में पानी न मिलने के कारण सिंचाई विभाग में जाकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया।

पिछले कुछ दिनों से लगातार नहर में पानी नहीं आने के कारण रामनगर के पश्चिमी क्षेत्र गोजानी, कानियां, हिम्मतपुर डोटियाल, उमेदपुर, बासी टीला, धनपुर, आदि गांव के दर्जनों लोगों ने रामनगर सिंचाई विभाग कार्यालय में जाकर अधिशासी अभियंता का घेराव कर चेतावनी दी कि अगर किसानों को पानी नहीं मिला तो उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

सोमवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय पर पहुंचे किसानों ने कहा कि हजारों रुपए लगाकर उन्होंने अपनी धान की खेती लगाई है। खेतों में दवाई लगाई है। लेकिन खेतों में पानी नहीं होने के कारण उनके धान सूखने के कगार पर हैं। किसान संघर्ष समिति की संयोजक ललित उप्रेती ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार नहर में पानी नहीं आ रहा है। अगर सिंचाई विभाग द्वारा इसी तरह से किसानों को परेशान किया गया तो आने वाले समय में सिंचाई विभाग के ऑफिस पर धरना देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

घेराव करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, जोग सिंह, ललित मोहन पांडे, भास्कर करगेती, धारा बल्लभ पांडे,  कमरुद्दीन, जगत सिंह भंडारी, अमीर अहमद, जमीर अहमद, बलदेव सिंह, जाकिर हुसैन, राशिद हुसैन, विक्रम सिंह बोरा, अरविंद सत्यवली, बिट्टू , जोग सिंह, बलजीत सिंह, दिलीप सिंह नेगी, बलदीप सिंह, यशपाल, सोनू, आलम नेगी, अहमद हसन, मेहरबान, सुभाष ध्यानी, ज्योति ग्रेवाल, आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT