काशीपुर में स्वच्छता की ओर एक और कदम, महापौर व विधायक ने किया डस्टबिन वितरण अभियान का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -


Corbetthalchalकाशीपुर
“स्वच्छ काशीपुर, स्वस्थ काशीपुर” संकल्प के तहत नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक नई पहल की गई है। सोमवार को नगर निगम सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर दीपक बाली एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह डस्टबिन्स व्यापारियों और दुकानदारों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे ताकि बाजार क्षेत्रों में भी स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके। इन डस्टबिन्स में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा।


कार्यक्रम के दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम युद्धस्तर पर नालों और नालियों की सफाई कर रहा है। इसके साथ ही सड़कों की सफाई भी निरंतर की जा रही है। उन्होंने देवतुल्य जनता से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “जब तक जनता साथ नहीं देगी, तब तक एक नहीं, सौ दीपक बाली भी आ जाएं, तो शहर साफ नहीं हो सकता।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका, इन बड़े नेताओं ने पकड़ा कमल


महापौर ने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ की जनता के सहयोग से ही वह देश का सबसे स्वच्छ शहर बन पाया है, और काशीपुर की जनता भी यदि सहयोग करे, तो वह दिन दूर नहीं जब काशीपुर का नाम भी देश के स्वच्छ शहरों में शामिल होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार की टक्कर: हल्द्वानी में कार-ट्रक भिड़े, पांच लोग घायल


विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भी जनता की जागरूकता को आवश्यक बताते हुए कहा कि जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक कोई भी शहर स्वच्छ नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि यह कदम जन-जागरूकता और सहभागिता की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।


इस अवसर पर नगर आयुक्त रविंद्र कुमार बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महापौर और विधायक ने डस्टबिन से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये डस्टबिन्स स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पूरे बाजार क्षेत्र में वितरित करेंगी।


कार्यक्रम में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, सामाजिक संस्थाएं, व्यापार मंडल, पार्षदगण और अनेक स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी प्रतिबद्धता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार बचाने की कोशिश: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने कराया समझौता, एक घर में लौटी मुस्कान


उल्लेखनीय प्रतिभागियों में रोटरी क्लब अध्यक्ष विनीत सिंगलमनोज चौधरीराजीव खरबंदामुक्ता सिंहमनीष बंसलअभिलाष कमानीराजीव घईअनुराग सिंहआलोक गोयलअभिषेक जिंदलगौतम मेहरोत्राअर्जुन सिंहशिवांश गोलेदीपा पाठकपुष्कर बिष्टशाह आलममयंक मेहताप्रिंस बालीप्रकाश नेगीमनोज अग्रवालपंकज भल्लामनोज बिष्टविकास शर्माअब्दुल सलीम और अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल पैगिया द्वारा किया गया।

Ad_RCHMCT