निबन्ध में अंशिका और पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता प्रथम

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर- पीएनजी महाविद्यालय में आरटीआई वीक 2005 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक परिषद के द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक में विभिन्न छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रामनगर शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति जन जागरूकता हेतु प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः निकिता एवं अंशिका प्रथम स्थान पर, साक्षी, हिमांशु, करण कुमार द्वितीय स्थान पर एवं अमित चौहान भक्ति प्रियंका तृतीय स्थान पर विजेता बने।

यह भी पढ़ें 👉  चलती फुर्ती, थम गई लूट — हल्द्वानी पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया कमाल

नुक्कड़ नाटक में हिमांशु ,साक्षी ,अमित , दीपक, अनुष्का ,शिल्पा, कविता, सुमन ,निकिता, मनोज एवं मोहित नेगी द्वारा उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा सभी विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संयोजक डॉ.शिप्रा पंत द्वारा सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

Ad_RCHMCT