विधानसभा अध्यक्ष ने किया आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मालन नदी पर आरसीसी ह्यूम पाइप की मदद से बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को समय की अवधि के भीतर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार वासियों को जल्द से जल्द राहत देने के लिए वैकल्पिक मार्ग में नब्बे से सौ के करीब आरसीसी ह्यूम पाइप लगाए जाएंगे जिनको जलस्तर कम होते ही 21 दिनों के भीतर कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम का भी जहां विभागीय अधिकारियों द्वारा तेजी से काम हो रहा सोलर लाइट से लेकर जेसीबी की मदद से मार्ग को और सुगम बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने  तेलीश्रोत, रामदयाल पुर ,प्रेम नगर सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित लोगो की समस्याओं और जरूरतों को सुना साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण हेतु जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने हल्दुखाता निवासी प्रसन्न मोहन डबराल जिनका 13 जुलाई को मालन नदी में बने पुल ढह जाने की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनके आवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की ओर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शासन से बड़ी खबर, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

साथ ही उन्होंने परिवार को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों से आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। विधानसभा अध्यक्ष ने कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों का कुशल क्षेम जाना इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु जरूरी दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

Ad_RCHMCT