दुस्साहसः अब दिनदहाड़े घरों को निशाना बनाने लगे चोर, गैस सिलेंडरों पर हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि चोर अब दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। इस क्रम में चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। चोरों ने वहां से गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

पुलिस को सौंपी तहरीर में केसरवानी कॉम्पलैक्स बरेली रोड निवासी आकाश केसरवानी ने कहा है कि बीती दोपहर अज्ञात चोर उसके घर में घुस गया और दो गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया। उसका कहना है कि चोर घर से अन्य सामान भी ले उड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

चोरों ने वारदात को इतने शातिराना अंदाज में अंजाम में दिया कि घर में मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT