दुस्साहस! रोडवेज बस में सवार यात्री की जेब काट हजारों की नगदी ले उड़े जेबकतरे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जेबकतरों ने रोडवेज बस में सवार यात्री की जेब काटकर हजारों की नगदी उड़ा ली। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

जानकारी के अनुसार ग्राम मंगदपूर बहेडी जिला बरेली निवासी भानु प्रताप पुत्र ओम प्रकाश रविवार को प्रातः करीब 11 बजे रोडवेज की बस में सवार हो हल्द्वानी के लिए निकला था। हल्द्वानी पहुचने पर उसने जब अपनी पेंट की अंदर की जेब में नगदी चेक की तो वह भौचक्का रह गया।

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

जेब किसी धारदार वस्तु से कटी हुई थी और 20 हजार की नगदी गायब थी। पीड़ित ने तत्काल कोतवाली का रुख किया और पुलिस  को आपबीती सुनाई। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT