रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 80 चालान,16 वाहन सीज व 64 वाहन चालकों के नगद चालान

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद नैनीताल के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 तारा सिंह राणा, उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी  उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी, उ0नि0 जोगा सिंह मय हमराही कर्म0गण  हे0का0 तालिब हुसैन,हे0का0 राजेन्द्र पुण्डीर,कानि0 विपिन शर्मा,कानि0 ललित राम , कानि0 संजय सिंह रि0का0 शाबाज रि0का0 रोहित के

यह भी पढ़ें 👉   पूर्व विधायक और प्राध्यापक की बातचीत का ऑडियो वायरल, मचा बवाल

रानीखेत रोड,लखनपुर, खताडी,शिवलापुर चुंगी,भवानीगंज, कोसीबैराज,मालधन,सावल्दे, पीरूमदारा आदि क्षेत्रो मे अलग अलग टीम गठित कर वाहन चैकिंग तथा होटल/ढाबो व ठेले पर शराब पीने व पिलाने वालो के विरूद्ध एम0वी0एक्ट व पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से फर्जी पत्र जारी करने के मामले में बड़ा एक्शन

उक्त कार्यवाहियो मे मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 80 चालान करते हुए कुल 16 वाहन सीज किये गये व 64 वाहन चालकों के नगद चालान करते हुए कुल 35500 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया । इसी क्रम में  पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 12 चालान करते हुए 3750 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali